Header Ads Widget

रेमेडेसीवर का कालाबाजार करने वाले 2 अकोला से गिरफ्तार

रेमेडेसीवर का कालाबाजार करने वाले 2 अकोला से गिरफ्तार
अकोला-देश के अनेक राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में मरीजों को उपचार के लिए लगने वाला रेमदेसीविर इंजेक्शन का मिलना आसान नहीं होने के कारण इसका गैर फायदा अनेक लोग उठा रहे हैं। इसकी कुछ जगहों पर कालाबाजारी भी शुरू है। जिसकी  अधिक घटनाएं सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना अकोला पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर के सामने लाई है। रेमडेशिविर का कालाबाजारी करने वाले दो से तीन लोगों को कब्जे में लिया गया है उनके पास से 3 इंजेक्शन  जप्त किए गए हैं। यह रेमेडसिवीर  का कालाबाजारी करके उसकी प्रत्यकी ₹25000 बिक्री करने की जानकारी पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा के प्रमुख शैलेश सपकाल को मिली उसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की फिलहाल पुलिस के कब्जे में रहने वाले सभी की जोरदार जांच शुरू है।

Post a Comment

0 Comments

close